Biography of SHUBHAM SHUKLA

web development

Friday, 25 December 2020
Hacker

web development


 Biography of SHUBHAM SHUKLA


Hi friends आज मैं आपको एक ऐसे शख्स की Biography बताने वाला हूं जिसके बारे में आप आगे बहुत कुछ जानने वाले हैं ।

जिस सख्स की मै बात कर रहा हूं उसका नाम SHUBHAM SHUKLA है जो अपनी काबिलियत के दम पर आज एक अच्छे मुकाम को हासिल कर लिया है ।

शुभम शुक्ला जी आज इस ऊंचाई ( heighest point )
 पर पहुंचने के बाद भी अर्थात अपने लक्ष्य Target को प्राप्त ( Archive ) करने के बाद भी उन्होंने कभी भी अपने ऊपर अभिमान ( Attitute ) को नहीं आने दिया ,
एवं वह बोलते हैं कि 
" अभी तक मैने अपने सबसे Important goal Means  अपने महत्वपूर्ण लक्ष्य ध्येय को archive नहीं किया है , "
हालांकि उन्होंने अभी तक अपने Target के अर्थात लक्ष्य के बारे में किसी को भी कुछ भी नहीं बताया है ।

वह अपने लक्ष्य के प्रति इतने एकाग्र हैं कि वे Social Media ( जैसे -What's App, Facebook , Twitter , etc. )
में भी बहुत ही कम ( very minar ) लगभग न के बराबर  (दिखते ) नजर आते हैं और शायद हो सकता है इसी की वजह से ( कारण ) से कई लोगों ने उनका 
नाम भी सुना नहीं है एवं उन्हें जानते भी नहीं (Uknown) है.


तो चलिए हम शुभम् शुक्ला जी के बारे में आपको कुछ अनमोल पलों और सफलता मोटीवेशन ( Successfull & Motivational ) से भरी हुई अद्भुत कहानियों ( stories ) से रूबरू अर्थात परिचय कराते हैं ।


जीवन परिचय : 

ये मध्य प्रदेश ( म. प्र. ) में एक city 
 ( Rewa )में रहते हैं जिन्होंने सम्पूर्ण दुनिया ( world ) को पीछे छोड़ना चाहा ।

इन्होंने अपने साथ - साथ अपने Freinds , city और देश
 को भी गर्व से ऊंचा किया 

 ये world के आगे क्यों ? 


इन्होंने अपनी Advanced Thinking  , And Capability (क्षमता) की वजह से All World को छोड़कर , अर्थात नाकामयाबी  को पीछे छोड़ दिया है 
इनकी सोचने की Letest , Smart और logical क्षमता के कारण ही ये दुनिया से जीतकर अर्थात पीछे छोड़कर ( हराकर ) जमाने से आगे निकल चुके हैं ।

आखिर ये क्या सोचते हैं  ? 


ये क्या सोचते हैं ये तो किसी को भी पता ( ज्ञात ) नहीं है क्योंकि ये अपने जिंदगी ( जीवन ) के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताते हैं ।

इनसे इनकी सोच के बारे में कई बार इनके Fans द्वारा
पूंछा गया But SHUBHAM SHUKLA जी ने कहा कि ,

" मै कुछ भी  सोचने , समझने अर्थात निर्णय को लेकर सोचने , समझने में अपना समय बर्बाद व्यतीत नहीं करता हूं , मैं जो भी कार्य को करता हूं अर्थात लक्ष्य को निर्धारित करता हूं, उसे सफल एवं पूर्ण बनाने के लिए कड़ी मेहनत करता हूं ,  एवं मै अपने द्वारा किए गए कार्यों , लक्ष्य  के परिणाम की नहीं सोचता हूं क्योंकि मुझे अपने ध्येय की सफलता का पता होता है , अर्थात ज्ञात होता है कि मैंने अपने Target यानी कि अपने लक्ष्य को Archive करने या goal को success करने के लिए fully Confidance के साथ मेहनत की है और अन्ततः मै Successfull होऊंगा

एक बार इनके एक Fan ( follower ) ने इनसे पूंछा कि ,

"आप अपने Target के लिए , अर्थात अपने  के लिए जब भी कदम बढ़ाते है तो उस ध्येय के बारे में क्या सोचते हैं "

इस पर उन्होंने कहा कि ,

" मै जब भी किसी लक्ष्य means Target, goal को deside करता हूं या अपने मक्सद को Archive अर्थात प्राप्त करने के लिए कोशिशें करता हूं , तो मैं खुद के उस Work या ध्येय को कुछ इस तरह मानकर उस Target को Success और Complete करने के लिए उसके पीछे भागता हूं , जैसे मैं अपनी Lyfe अर्थात जीवन को Archive करने के लिए work कर रहा हूं "

एक बार उनसे पूंछा गया कि 

" किसी भी ध्येय को Archive करने के लिए की गई कोशिशों का Result या तो Positive means सकारात्मक होता है या फिर नकारात्मक means  Negative होता है तो आप अपने Target के बारे में क्या thinking रखते हैं "


उनका जवाब :

आपने सही कहा कि किसी भी ध्येय के लिए किए गए कोशिश का Result या तो Positive होता है या फिर Negative होता है पर मै अपने ध्येय
 के Result के बारे में हमेशा Positive अर्थात सकारात्मक
 ही सोच रखता हूं क्योंकि मुझे अपने आप पर , अपनी कोशिशों full Confidance है 
 मैंने अपने Target को Archive करने के लिए , उसको Success करने के लिए Hardwork किया है और यकीनन मै उसमे Successfull होऊंगा फिर मैं Negative यानी कि नकारात्मक thinking रखकर अपने आप को विचलित क्यों करूं । "

इन्होंने इस पर एक उदाहरण भी दिया 

" हमारा mind वही think's करता है जो हम thinking रखते हैं अगर हम good and correct think's करते हैं तो हमारा Mind हमें सही means कि positive विचारों से भर देता है , 
पर अगर हम Bad think करते हैं तो हमारा mind 
हमें Bad thinking means नकारात्मक विचारों से भर देता है 
इसलिए हमें अच्छा अर्थात सकारात्मक सोचना चाहिए
इससे हमारा Mind हमें अच्छे और positiv thinking
 से भर देता है 
और हमारा अपने Target के प्रति Confidance और increase हो जाता है " 

इनके fans :

मै अपने आप को lucky मानता हूं Because 
मुझे इनसे साक्षात्कार रूबरू होने का Chanse मिला।

इनकी कहानी से प्रेरित होकर एक सख्स ( जिसका नाम भी शुभम शुक्ला है )  ने  अपने YouTube channel का नाम Shubham Shukla Hacker 
रखा है ।

अगर आपको motivation से भरी यह Biography अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया में अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और ऐसी ही मोटिवेशनल कहानियों के लिए हमारे Blog को Subscribe करें 

Thank you          

Rahasyacommunity. 



Disclaimer :

This post does not claim any truth. This information is only for motivating people.


web development

No comments:

Post a Comment

web development

web development