सफलता का रहस्य - चाहत - हिंदी मोटिवेशनल कहानी
web development
Thursday, 29 July 2021
Hacker
web development
सफलता का रहस्य - हिंदी मोटिवेशनल कहानी ।
एक बार एक नौजवान लड़के ने एक ज्ञानी महात्मा से पूछा कि सफलता का रहस्य क्या है ?
महात्मा ने उस लड़के से कहा कि तुम कल मुझे नदी के किनारे मिलना.।
अगले दिन वे दोनों अपने निर्धारित समय पर नदी के किनारे पहुँच गए ।
फिर उस महात्मा ने नौजवान से कहा - तुम मेरे साथ नदी में उतरो और मेरे साथ बढ़ते चलना ।
उस लड़के ने महात्मा की बात मानकर ऐसा ही किया और नदी में उतर गया, जब नदी में आगे बढ़ते-बढ़ते पानी गले तक पहुँच गया, तभी अचानक महात्मा ने उस लड़के का सर पकड़ा और पानी में डुबो दिया.।
लड़का छटपटाने लगा और पानी से अपना सर बाहर निकलने के लिए संघर्ष करने लगा , लेकिन महात्मा ताकतवर थे उन्होंने उसे तब तक पानी में डुबोये रखा जब तक की वो नीला नहीं पड़ने लगा. ।
फिर महात्मा ने उस लड़के का सर पानी से बाहर निकाल दिया और बाहर निकलते ही उस लड़के ने हाँफते-हाँफते तेजी से सांस ली.।
महात्मा ने पूछा - " जब तुम पानी के अंदर थे तब तुम सबसे ज्यादा क्या चाहते थे?"
लड़के ने उत्तर दिया - सांस लेना ।
महात्मा ने कहा - यही सफलता का रहस्य है. " जब तुम सफलता को उतनी ही मन और सिद्धत से चाहोगे जितना की तुम पानी के अंदर सांस लेना चाहते थे तो तुम्हे सफलता मिल जाएगी " इसके आलावा और कोई रहस्य नहीं है.।
मित्रों, जब हम सिर्फ और सिर्फ एक ही लक्ष्य को चाहते हैं [more often than not…] तो, वो चीज हमें मिल जाती है. ।
जैसे - आप छोटे बच्चों को देख लीजिये वे न past में जीते हैं न ही future में, वे हमेशा ही present में जीते हैं और जब उन्हें खेलने के लिए कोई खिलौना चाहिए होता है या खाने के लिए कोई बिस्कुट चाहिए होता है तो, उनका पूरा ध्यान, उनकी पूरी शक्ति बस उसी एक चीज को पाने में लग जाती है और अंततः वे उस चीज को पा लेते हैं.।
इसलिए सफलता पाने के लिए FOCUS बहुत आवश्यक है, सफलता को पाने की जो चाहता है उसमे intensity होना बहुत ज़रूरी है और जब हम वो फोकस और वो इंटेंसिटी पा लेते हैं तो सफलता हमें मिल ही जाती है।
कहानी की सीख
इस कहानी से हमें निम्न सीख मिलती है :
- जब हम सिर्फ और सिर्फ एक ही लक्ष्य को चाहते हैं तो, हमें सफलता मिल ही जाती है ।
- सफलता पाने के लिए FOCUS बहुत आवश्यक है, सफलता को पाने की जो चाहता है उसमे intensity होना बहुत ज़रूरी है ।
No comments:
Post a Comment