मौका - Grab The Opportunity || Life Changing Story
web development
Wednesday, 14 July 2021
Hacker
web development
Life Changing opportunity
एक बार एक छोटे से शहर में एक पेट्रोलपंप पर एक ब्लैक कलर की मर्सडीज बेंज आ कर खड़ी हो जाती है। वहां पर जो लड़का पेट्रोल डाल रहा होता है वह गाड़ी को देखते ही बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो जाता है मानो उसकी ख़ुशी का कोई ठिकाना ही न हो। अब उस गाड़ी का मालिक गाड़ी से उतरता है और उस लड़के से बोलता है कि इसमें ₹2000 का पेट्रोल डाल दो। वो लड़का पेट्रोल तो डालने लगता है पर वह गाड़ी को इस तरीके से देखता है जैसे गाड़ी से मोहित हो गया हो।
गाड़ी का मालिक यह देखकर बोलता है कि क्या सोच रहे हो, तो लड़का बोलता है - सर यह मेरी ड्रीम कार है। मैं भी चाहता हूं कि मैं मेहनत करूँ खूब आगे बढ़ूँ पैसा कमाऊं और आपके जैसी इसी गाड़ी को एक दिन खरीद पाऊं। यह सुनकर कार का मालिक अपना विजिटिंग कार्ड उस लड़के को देते हुए बोलता है कि, कल मेरे ऑफिस में आ जाना मैं तुम्हें बिजनेस करना सिखाऊंगा और यदि तुम मेहनत से अपना बिजनेस करोगे तो हो सकता है कि 1 दिन बड़े आदमी बन कर अपने सपने को पूरा कर सको। इतना कहकर वह आदमी अपनी मर्सडीज बेंज में बैठकर चला जाता है।
अब वह लड़का उस कार्ड को देखकर सोचता है, कि पता नहीं यह आदमी कौन है और क्या करता है। यह मुझसे पता नहीं क्या काम करवाएगा। आजकल टीवी न्यूज़ चैनल में भी कई ऐसी घटनाएं हो रही हैं जो लोगो को इसी तरह से ठगते है। पता नहीं मेरे साथ क्या करेगा। यह सब सोंचकर वह उस कागज को कूड़ेदान में फेंक देता है। और अपना काम करने लगता है और दूसरी गाड़ियों में पेट्रोल भरने लगता है।
in this artical we are write motivational story in hindiand successful storyyou get success story in hindi in this inspirational stories of successalso get motivational story in hindi for success users get motivational story for students in hindibenifites reding is success story examplesbusiness success storiesthe story of successopportunity storyउसके 3 साल बाद उसी पेट्रोल पंप पर एक काली कलर की नई मर्सडीज बेंज कार ठीक उसी तरह से उसी पेट्रोल पम्प पर आती है। लड़का भी वही था पर कर का मालिक बदल गया था। कार का मालिक उतरता है और बोलता है ₹२००० का पेट्रोल डाल दो वह लड़का कार में पेट्रोल भरने लगता है और उस गाड़ी को बड़े गौर से देख रहा होता है। तभी उस गाड़ी से उसका मालिक उतरता है और उस लड़के से बोलता है। तुम्हें याद है 3 साल पहले एक मर्सडीज बेंज ठीक इसी तरह से इसी पेट्रोलपंप पर ₹२००० का पेट्रोल भरवाने आयी थी। और उस कर के मालिक ने तुम्हे एक विजिटिंग कार्ड भी दिया था। वह लड़का बोलता है हाँ मुझे याद है पर ये बात आपको कैसे पता चली।
कर मालिक कहता है - मैं इस पेट्रोल पंप पर सफाई किया करता था। जब तुम उस विजिटिंग कार्ड को डस्टबीन में फेक दिए थें तो मै इस कार्ड को जैसे ही पढ़ा तो मुझे लगा कि यह मेरे सपनों को पूरा करने का सबसे सही मौका है और मैंने इस अपॉर्चुनिटी को जाने नहीं दिया और तुरंत ही फोन लगा कर उस बिजनेशमैन से मिलने उसके ऑफिस चला गया। उसने मुझे बिजनेस करना सिखाया और आज 3 साल बाद मैं एक बहुत बड़ा बिजनेशमैन बन गया हूं।
काश तुम भी 3 साल पहले इस अपॉर्चुनिटी को समझते और उस आदमी पर शक ना करते तो आज तुम भी इस कार के मालिक होते। दोस्तों यह कहानी तो छोटी सी है पर हमें बहुत बड़ी सीख दे जाती है, कि अगर लाइफ में हमें कोई भी अपॉर्चुनिटी मिलती है तो उस अपॉर्चुनिटी को समझना चाहिए और यदि कोई घाटा न हो तो एक बार जरूर आजमाना चाहिए।
लाइफ में जब भी कभी कोई अपॉर्चुनिटी मिलती है तो हमें खुले मन से उस अपॉर्चुनिटी को एक्सेप्ट करना चाहिए और एक बार जाकर देखना चाहिए क्या पता वह अपॉर्चुनिटी हमारी लाइफ बदल दें।
लेकिन ज्यादातर लोग खुद पर ही शक करने लगते हैं और उस अपॉर्चुनिटी को अच्छे से समझते नहीं है अगर अच्छे से सोच समझकर किसी अपॉर्चुनिटी को एक्सेप्ट किया जाए तो हमारी लाइफ भी बदल सकता है।
आपके फीडबैक हमें ऐसी ही मोटिवेशनल कहानियां लिखने के लिए प्रेरित करते हैं तो दोस्तों आपको यह लाइफ चेंजिंग स्टोरी कैसी लगी हमें कमेंट कर के बताएं . एवं यह भी कमेंट में बताएं की आपको इस कहानी से क्या सीख मिलती है और क्या आप अपने जीवन में इसे अपनाएंगे ।
नोट : आप किस जिस भी प्रकार की कहानियां ( जैसे - मोटिवेशनल, मोरल, लाइफ चेंजिंग स्टोरी, बिजनेस स्टोरी या अन्य ) पड़ना चाहते हैं उसे आप वेबसाइट में दिए गए नेविगेशन बार या मेनू बार से चुन सकते हैं या फिर आप सर्च आइकॉन पर क्लिक कर के अपने पसंद की कहानी को सर्च कर सकते हैं ।
महत्वपूर्ण सूचना : अगर आपके पास कोई भी कहानी है या आप किस विषय पर कहानी चाहते हैं तो उसे हमें कमेंट के द्वारा बताएं हम उसे अवश्य प्रकाशित करेंगे ।
Nice story
ReplyDelete👌👌👌
ReplyDelete