किसान के सपनों का घर । Farmer's dream house Inspirational story in hindi
web development
Sunday, 1 August 2021
Hacker
web development
किसान के सपनों का घर
किसी शहर से कुछ दूर पर एक किसान अपने गाँव में रहता था । वैसे तो वह किसान संपन्न था पर फिर भी वो अपने जीवन से खुश नहीं था ।
एक दिन उसने यह निश्चय किया कि वो अपनी सारी ज़मीन -जायदाद बेच कर शहर में किसी अच्छी जगह बस जाएगा ।
अगले ही दिन उसने एक जान -पहचान के रियल एस्टेट एजेंट को बुलाया और बोला - भाई , मुझे ये जगह छोड़नी है, मैं अपनी प्रॉपर्टी को बेचना चाहता हूँ।
एजेंट ने पूंछा - क्यों , क्या कोई दिक्कत हो गयी यहाँ आपको ?
किसान बोला - आओ मेरे साथ , देखो यहाँ पर कितनी समस्याएं हैं , इन उबड़-खाबड़ रास्तों को देखो , और ये छोटी सी झील भी देखो । इसी झील के चक्कर में पूरा रास्ता घूम कर पार करना पड़ता है।
इन छोटे -छोटे पहाड़ों को देखो , पालतू जानवरों को चराना कितना मुश्किल होता है ..... और ये देखो ये बागीचा , आधा समय तो इसकी साफ़-सफाई और रख-रखाव में ही चला जाता है, क्या करूँगा मैं ऐसी बेकार प्रॉपर्टी का...।
एजेंट ने घूम -घूम कर पुरे इलाके का जायजा लिया और कुछ दिन बाद किसी ग्राहक के साथ आने का वादा किसान को किया ।
इस घटना के एक - कुछ दिनों बाद किसान सुबह का अखबार पढ़ रहा था कि शायद कहीं किसी अच्छी प्रॉपर्टी का पता चल जाए जहाँ वो अपनी सब प्रॉपर्टी बेच कर जा सके ।
तभी उसकी नज़र एक आकर्षक विज्ञापन पर पड़ी , जिसमे लिखा था - ” लें अपने सपनो का घर , एक शांत सुन्दर जगह पर, प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर, सुन्दर झील और पहाड़ियों के बीच , शहर की भीड़ -भाड़ से उचित दूरी पर बसाएं एक स्वस्थ -सुन्दर सपनो का आशियाना । संपर्क करें”।
किसान को ये विज्ञापन बहुत पसंद आया , वो बार-बार उस विज्ञापन को पढ़ने लगा , पर थोड़ा ध्यान से पढ़ने पर उसे लगा कि ये तो उसी की प्रॉपर्टी का विज्ञापन है ।
इस बात की पुष्टि करने के लिए उसने विज्ञापन में दिए हुए नंबर पर फ़ोन लगाया और सचमुच में ये उसी की प्रॉपर्टी का विज्ञापन था ।
तब किसान को यह एहसास हुआ कि वो वाकई में अपनी मनपसंद जगह पर रहता है और ये उसकी गलती थी कि उसने अपनी ही चीजों को हमेशा गलत ढंग से देखा , यही उसके सपनों का घर है।
अब किसान वहीँ अपने घर में रहना चाहता था , उसने तुरंत अपने एजेंट को फ़ोन किया और इस विज्ञापन को हटाने के लिए कहा ।
अब वह किसान अपने गांव में हंसी ख़ुशी से रहने लगा।
दोस्तों, इस किसान की तरह ही कई बार हमें भी अपनी जिंदगी से बहुत शिकायतें होती हैं , हमें लगने लगता है कि हमारा जीवन ही सबसे बेकार है , हमारी पर्सनालिटी ही सबसे unattractive (असुंदर) है ।
पर क्या आपने कभी अपनी life को दूसरों की नज़र से देखने की कोशिश की है ?
क्या वाकई आपकी लाइफ इतनी समस्यात्मक है या आपने खुद ज़रुरत से ज्यादा उसे ऐसा बना रखा है ?
कहीं आप भी उस किसान की तरह अपने जीवन के सौंदर्य को अनदेखा तो नहीं कर रहे हैं ?
कहीं आप भी अपने सपनों के घर को पहचानने में कोई गलती तो नहीं कर रहे हैं ?
इस कहानी से आपको अपने जीवन में क्या सीख मिली ? हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं ।
Nice story
ReplyDelete