गुब्बारे वाला - The balloonist
web development
Friday, 13 August 2021
Hacker
web development
गुब्बारे वाला - The balloonist
एक आदमी गुब्बारे बेच कर जीवन-यापन करता था.
alibaba chalis chor ki kahani
mongodb windows
वह गाँव के आस-पास लगने वाले बाज़ारों में जाता और गुब्बारे बेचता था. बच्चों को लुभाने के लिए वह तरह-तरह के गुब्बारे रखता था …पीले ,हरे, लाल, नीले सभी रंग के गुब्बारे..
rds pricing
alibaba chalis chor wali kahani
और जब कभी भी उसे लगता की गुब्बारों की बिक्री कम हो रही है वह झट से एक गुब्बारा हवा में छोड़ देता था, जिसे उड़ता देखकर बच्चे खुश होकर उसकी तरफ आकर्षित हो जाते और गुब्बारे खरीदने के लिए पहुँच जाते.
mongoose db
amazon rds pricing
इसी तरह एक दिन वह बाजार में गुब्बारे बेच रहा था और गुब्बारों की बिक्री बढाने के लिए बीच-बीच में गुब्बारे हवा में उड़ा रहा था. पास में ही खड़ा एक छोटा सा बच्चा ये सब बड़ी जिज्ञासा के साथ देख रहा था .
google images
इस बार जैसे ही गुब्बारे वाले ने एक सफ़ेद गुब्बारा हवा में उड़ाया वह बच्चा तुरंत गुब्बारे वाले के पास पहुंचा और मासूमियत से बोला, - अगर आप ये काला वाला गुब्बारा छोड़ेंगे.... तो क्या यह भी ऊपर जाएगा ?
google search console
गुब्बारे वाले ने थोड़े अचरज के साथ उसे देखा और बोला, - हाँ बिलकुल ऊपर जाएगा. बेटे ! गुब्बारे का ऊपर जाना इस बात पर निर्भर नहीं करता है कि वह किस रंग का है बल्कि इस पर निर्भर करता है कि उसके अन्दर क्या है .
aws rds
मित्रों , ठीक इसी तरह हम इंसानों के लिए भी ये बात लागू होती है. कोई अपनी लाइफ में क्या हासिल करेगा, यह उसके बाहरी रूप-रंग पर निर्भर नहीं करता है , ये इस बात पर निर्भर करता है कि उसके अन्दर क्या है.
ali baba ki kahani
google image search
अर्थात कुछ हांसिल करने के लिए रंग रूप से कोई फर्क नहीं पड़ता है हमारे अंदर अगर कुछ ख़ास है तो हम जरूर मंजिल को हांसिल कर सकते हैं .
No comments:
Post a Comment