the right way - सही दिशा
web development
Wednesday, 11 August 2021
Hacker
web development
सही दिशा - The Right Way
एक पहलवान जैसा दिखने वाला व्यक्ति सामान लेकर किसी बस स्टेशन पर उतरा।
उसने एक टैक्सी वाले से कहा - मुझे हनुमान मंदिर के पास जाना है।
टैक्सी वाले ने कहा - 300 रुपये लगेंगे।
उस पहलवान आदमी ने अपनी बुद्दिमानी दिखाते हुए टैक्सी ड्राइवर से कहा - इतने के दो सौ रुपये, आप टैक्सी वाले तो लूट रहे हो। मैं अपना सामान खुद ही उठा कर पैदल ही चला जाऊँगा।
वह व्यक्ति काफी दूर तक सामान लेकर चलता रहा। कुछ देर बाद पुन: उसे वही टैक्सी वाला दिखा
अब उस आदमी ने फिर से टैक्सी वाले से पूछा – भैया अब तो मैने आधी से ज्यादा दुरी तय कर ली है तो अब आप कितने रुपये लेंगे ?
टैक्सी वाले ने जवाब दिया- 600 रुपये।
उस आदमी ने फिर टैक्सी वाले से कहा - पहले 300 रुपये, अब 600 रुपये, ऐसा क्यों ।
टैक्सी वाले ने जवाब दिया- महोदय, इतनी देर से आप हनुमान मंदिर की विपरीत दिशा में दौड़ लगा रहे थे जबकि हनुमान मंदिर तो दुसरी तरफ है।
उस पहलवान व्यक्ति ने कुछ भी नहीं कहा और चुपचाप टैक्सी में बैठ गया।
इसी तरह जिंदगी में कई बार हम भी उसी पहलवान आदमी की तरह गलत दिशा में भागते हैं जी-जान लगाकर मेहनत करते हैं पर हमें सफलता नहीं मिलती है और हम निराश हो जाते हैं
इसलिए हमेशा एक बात याद रखें कि दिशा सही होने पर ही मेहनत सफल होती है और यदि दिशा ही गलत हो तो आप कितनी भी मेहनत करें सफलता नहीं मिलेगी। इसीलिए एक सही दिशा तय करें और आगे बढ़ें कामयाबी आपके हाथ जरुर थामेगी।
No comments:
Post a Comment